दिल्ली का कनॉट प्लेस दुनियाभर में फेमस है, घूमने के साथ-साथ लोग शॉपिंग के लिए कनॉट प्लेस पहुंचते हैं. सुंदर बसावट की वजह से कनॉट प्लेस आने वाले टूरिस्टों का दिल जीत लेता है.

दरअसल, दिल्ली का कमला मार्केट काफी फेमस है. दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में रहने वाले लोग इस बाजार के बारे में बखूबी जानते हैं. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से कमला मार्केट अपनी बदहालियों को लेकर सुर्खियों में थी. यहां की टूटी सड़कें, पैदल चलने वालों के लिए भी मुश्किल, मार्केट की बिल्डिंग पुरानी होने की वजह से जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है. इसके अलावा साफ-सफाई भी एक बड़ा मसला है, जहां-तहां कूड़े के ढेर लगे रहते हैं.

फिलहाल यहां अतिक्रमण भी एक बड़ी समस्या है, जिससे हटाने का फैसला ले लिया गया है. कमला मार्केट में चरणबद्ध तरीके से सुधार किया जाएगा और इसको एक नया रंग-रूप दिया जाएगा.  

बता दें कि कमला मार्केट को संवारने का आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने पिछले महीने कमला मार्केट का दौरा कर जायजा लिया था. इस दौरान उनके साथ दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती भी मौजूद थे. इस आदेश के तहत वास्तुकार विभाग ने एक कार्य योजना बनाई और उसके आधार पर इसके सुधार का कार्य को शुरू करने की तैयारी की है.