पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया. लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद ने जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करने का फैसला लिया. वो पूर्णिया सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. उनकी पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं. उनके बेटे सार्थक भी कांग्रेस में शामिल हो गए. सूत्रों के मुताबिक, पप्पू यादव को कांग्रेस में शामिल कराने के पीछे प्रियंका गांधी ने अहम भूमिका निभाई.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी तीन चुनाव लड़ी. इसमें दो विधानसभा और एक लोकसभा का चुनाव शामिल है. इस पार्टी ने लंबा संघर्ष किया है. हमारी पार्टी सेवा, न्याय और संघर्ष के लिए जानी जाती है. हमारी पूरी विचारधारा कांग्रेस की आइडियोलॉजी के साथ रही है. कांग्रेस की विचारधारा हमेशा हमें ऊर्जा देती रही है. हमारी राजनीति की नींव सेक्यूलर रही है. किसी भी धर्म पर कोई हमला नहीं. हर परिस्थिति में दूसरे के विचारों का सम्मान मेरा इतिहास रहा है.