कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि पार्टी के बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया है. सत्ताधारी दल ऐसा इसलिए किया है, ताकि कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ पाए. गुरुवार (21 मार्च) को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए खरगे ने कहा कि हमें लोकतंत्र बचाना है और सभी को एक समान मौका मिलना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का देश के संसाधनों, मीडिया और संवैधानिक एवं न्यायिक संस्थानों पर कंट्रोल हो गया है. 

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. भारत अपने लोकतंत्राकि मूल्यों के लिए जाना जाता है. हर नागरिक वोट डालने के लिए उत्सुक रहता है. अब तक निष्पक्ष चुनाव होते आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार का संसाधनों, मीडिया, संवैधानिक एवं न्यायिक संस्थानों पर कब्जा हो गया है. सभी दलों को एक समान मौका नहीं मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने हजारों करोड़ रुपये से अपना अकाउंट भरा है. दूसरी तरफ हमारा बैंक अकाउंट फ्रीज किया गया, ताकि हम पैसों के अभाव में चुनाव नहीं लड़ पाएं. ये सत्ताधारी दल का खतरनाक खेल है.