दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ता एक्टिव मोड में दिखाई दिए हैं. AAP लीडर्स केंद्र सरकार के खिलाफ फ्रंट फुट पर उतर आए हैं और सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर दिया गया है. रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास के जरिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं.

AAP विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं. वे उन्हें एक मुख्यमंत्री के रूप में सोचते हैं. सभी अरविंद केजरीवाल की जमानत चाहते हैं. बीजेपी की ईडी और सीबीआई आम आदमी पार्टी के नेताओं से शराब घोटाले का एक भी पैसा नहीं दिखा पाई है.

पार्टी विधायक संजय सिंह ने कहा कि जेल से आने के बाद मुझे पता चला कि गहरी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. वो ईमानदार थे, ईमानदार हैं और ईमानदार रहेंगे. वो मुख्यमंत्री थे, मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री रहेंगे. बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ जो मुकदमा बनाया है, तीन घंटे की जांच के अंदर पता चल जाएगा कि फर्जी मुकदमा है.

संजय सिंह ने कहा कि 162 गवाह ईडी के हैं, 294 गवाह सीबीई हैं, दोनों जांच एजेंसियों ने पचास हजार चार्जशीट बनाई है. कुल गवाहों में से केवल चार ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिया.

इससे पहले गोपाल राय ने कहा कि भारत के 25 राज्यों की राजधानी, जिला और ब्लॉक मुख्यालय और अपने गांव-कस्बे में लोग सामूहिक उपवास करके केजरीवाल को आशीर्वाद देंगे. इतना ही नहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दुनिया के कई देशों में हमारी पार्टी के समर्थक सामूहिक उपवास करेंगे. विदेशों में यूएस के न्यूयार्क, बोस्टन, लॉस एंजिल्स, वाशिंगटन डीसी, कनाडा में टोरंटो, आस्ट्रेलिया के मेलबर्न, यूके में लंदन, जर्मनी और नॉर्वे समेत अन्य जगहों पर सामूहिक उपवास होगा.

इसी तरह, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश समेत देश के 25 राज्यों की राजधानी, जिला व ब्लॉक मुख्यालय, गांव व कस्बों में भी सामूहिक उपवास होगा.

शनिवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने षड्यंत्र और एजेंसियों का दुरुपयोग कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद एक-एक दिन बीतने के साथ अब मोदी सरकार के षड्यंत्र का पर्दाफाश होता जा रहा है. कई लोग पूछते हैं कि आखिर मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों हुई? आखिर संजय सिंह को क्यों गिरफ्तार किया था? तो भारतीय जनता पार्टी के नेता कहते थे कि गड़बड़ी की होगी, तभी तो गिरफ्तारी हुई है लेकिन अब जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं और जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उससे साफ पता चल रहा है कि बीजेपी और मोदी सरकार ने षड्यंत्र कर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करने के लिए फर्जी शराब घोटाले की व्यूह रचना की गई है.

गोपाल राय ने कहा कि तानाशाही के खिलाफ यह लड़ाई 7 अप्रैल से एक जन आंदोलन बनने जा रही है. रविवार को पूरे देश और दुनिया में रह रहे भारतीय अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ और उनको आशीर्वाद देने के लिए सामूहिक उपवास रखेंगे. देश में जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, गांव, कस्बों, मोहल्लों और घरों में सुबह 10 से लोग सामूहिक रूप से उपवास रखेंगे और अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद देंगे. धीरे-धीरे भारत और दुनिया के अलग-अलग देशों में रहने वाले भारतीय अत्याचार और तानाशाही के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के समर्थन में अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं.