भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम को युद्ध विराम पर समझौता हुआ था, लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही पता चला कि पाकिस्तान ने इस सीजफायर का उल्लंघन किया है. अपडेट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के नगरोटा सैन्य बेस पर संदिग्ध गतिविधियां देखी गई है.

बताया जा रहा है कि यहां संदिग्ध के साथ गोलीबारी हुई है, और यहां सिक्योरिटी गार्ड को कुछ चोटें आई हैं. घुसपैठियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है. कहा जा रहा है कि नगरोटा में ही पाकिस्तानी ड्रोन भी देखे गए हैं. मसलन, सीजफायर उल्लंघन के बाद पाकिस्तान ने कई भारतीय क्षेत्रों में हमला किया है. इस दौरान एक ड्रोन नगरोटा में भी देखा गया है.

जैसलमेर में 10 मिनट में 6 धमाकों की आवाज सुनी गई है. धमाकों की आवाज भी उसी जगह पर सुनाई दी हैं जहां 2 दिन पहले सुनी गई थी, इसके साथ ही जैसलमेर में सायरन बजने लगे हैं.