मध्य प्रदेश का मिनी मुंबई यानी इंदौर मध्य प्रदेश की राजनीति में अहम स्थान रखता है. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में इस संसदीय क्षेत्र में चुनाव बिल्कुल ठंडा रहा. इसकी वजह है कि रिजल्ट शायद सबको पता है. इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अप्रत्याशित ढंग से चुनावी नामांकन वापस लेकर सियासी हलकों में खलबली मचा दी थी. अब बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने खाली मैदान है. हालांकि, कांग्रेस ने यहां बीजेपी को सबक सिखाने के मकसद से NOTA का प्रचार खूब किया. शायद यही वजह है कि लगातार हो रही मतगणना के राउंड में NOTA को जमकर वोट मिल रहे हैं.

 बीजेपी के शंकर लालवानी- 7 लाख 74 हजार 449 वोट 
नोटा- 1 लाख 38 हजार 265 
बसपा के संजय सोलंकी- 33 हजार 921