
भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराया. इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्पियन बनी. 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत ने रोमांचक अंदाज में मात दी. ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के जीत के साथ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
इस जीत के बाद आज भारतीय टीम की वतन वापसी हुई. दिल्ली में टीम इंडिया के सदस्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अब टीम इंडिया शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड में शामिल होगी.
मुंबई में विक्ट्री परेड की तैयारियां पूरी है. चैंपियंस का विजय रथ तैयार है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नीले रंग की खुली बस तैयार की गई है. इसमें सवार होकर वह विक्ट्री परेड निकालेंगे. वहीं इसके चलते फैंस की भीड़ पहले से ही सड़कों पर जुटी हुई है. हर किसी को चैंपियंस का इंतजार है.
मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम के बाहर जश्न मना रहे फैंस
क्रिकेट फैंस मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के बाहर नाचते हुए जश्न मना रहे हैं. यहां फैंस टीम इंडिया के आने का इंतजार कर रहे हैं. #T20WorldCup2024 चैंपियन की विजय परेड आज शाम मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जाएगी.
मरीन ड्राइव पर जुटी फैंस की भीड़
मुंबई में टीम इंडिया की ओपन बस विजय परेड से पहले मरीन ड्राइव पर भारी भीड़ जुटी है. हर किसी को चैंपियंस का इंतजार है. कुछ ही देर में चैंपियंस ओपन बस में सवार होकर विक्ट्री परेड निकालेंगे.
चैंपियंस के स्वागत के लिए वानखेड़े स्टेडियम भी फैंस से खचाखच भरा हुआ है. जहां लाखों की भीड़ सड़कों पर खड़ी है तो वहीं स्टेडियम में भी हजारों फैंस जुटे हैं.