ग्‍लोबल मार्केट और पिछले दो दिनों से भारतीय शेयर बाजार में दबाव के कारण शुक्रवार को सेंसेक्‍स 950 अंक से ज्‍यादा टूट गया, जबकि निफ्टी (Nifty) 25000 अंक के नीचे आ चुका है. दोपहर 11.15 बजे Sensex 900 अंक टूटकर 81,305 पर कारोबार कर रहे थे, जबकि निफ्टी 264 अंक गिरकर 24,880.35 पर था. BSE के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 4 शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे. वहीं 26 शेयर लाल निशान पर थे. सबसे ज्‍यादा गिरावट SBI के शेयरों में 3.37 फीसदी की रही और यह 790 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

SBI के बाद NTPC, अडानी पोर्ट, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, आईटीसी और HCL के शेयरों में करीब 3 फीसदी तक की गिरावट आई है. हैवीवेट शेयरों में बड़ी गिरावट के  कारण स्‍टॉक मार्केट में भारी दबाव बना हुआ है. NSE के 2,564 शेयरों में से 1,779 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 722 स्‍टॉक ग्रीन में हैं. इसके अलावा, 55 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. वहीं 17 शेयर 52 सप्‍ताह के न‍िचले स्‍तर पर कारोबार कर रहे हैं. 

SBI के बाद NTPC, अडानी पोर्ट, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, आईटीसी और HCL के शेयरों में करीब 3 फीसदी तक की गिरावट आई है. हैवीवेट शेयरों में बड़ी गिरावट के  कारण स्‍टॉक मार्केट में भारी दबाव बना हुआ है. NSE के 2,564 शेयरों में से 1,779 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 722 स्‍टॉक ग्रीन में हैं. इसके अलावा, 55 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. वहीं 17 शेयर 52 सप्‍ताह के न‍िचले स्‍तर पर कारोबार कर रहे हैं. 

वोडाफोन आइडिया में सबसे ज्‍यादा 10 फीसदी की गिरावट आई है. इसके बाद इंडस टॉवर 4 फीसदी टूटा है. जीएमआर एयरपोर्ट 4 फीसदी, कैनरा बैंक 3.65 फीसदी, SBI 3.57 फीसदी, Bosch के शेयर 3.17 प्रतिशत, एम्‍बर एंटरप्राइजेज 4.25 प्रतिशत, श्‍याम मेटालिक्‍स के शेयर करीब 3 फीसदी, IOCL 3.19 फीसदी और DLF के शेयर 3.12 फीसदी टूटा है.


जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार की चाल आज रात में अमेरिका में पेश होने वाले आंकड़ों पर निर्भर करेगा. हालांकि इससे पहले ही बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. 

एक्‍सपर्ट का कहना है कि इस बात पर आम सहमति है कि फेड सितंबर की बैठक में दरों में कटौती करेगा, लेकिन कटौती की सीमा नौकरियों के आंकड़ों से तय होगी. अगर बेरोजगारी उम्‍मीद से ज्‍यादा रहती है तो फेड रेट में कटौती होगी, लेकिन मार्केट इसे पॉजिटिव नहीं लेगा. 

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के बोनस शेयर के बाद स्‍टॉक में गिरावट आई है. वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर को गोल्डमैन सैक्स ने सेल करने की सिफारिश की है, जिस कारण इसमें आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है.  ऐसे ही कुछ अन्‍य हैवीवेट शेयरों में गिरावट की वजह से भारतीय स्‍टॉक मार्केट दबाव में है. 

वहीं शुक्रवार के आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त में 1,60,000 नौकरियां बढ़ी हैं, जो जुलाई में 1,14,000 की बढ़ोतरी से बेहतर है, रॉयटर्स के विश्लेषकों के सर्वेक्षण से पता चलता है कि सर्वे में बेरोजगारी दर में मामूली गिरावट के साथ 4.2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.