फ्लाइट को उड़ाने और उनमें बम की धमकियां मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. इसके कारण लगातार एक तरफ तो यात्री परेशान हो रहे हैं और उनमें दहशत है तो दूसरी ओर विमानन कंपनियों को बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ रहा है. सामने आया है कि, इंडिगो एयरलाइंस के 10 विमानों को उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद यात्रियों को उतारकर सुरक्षा जांच कई गई. इस प्रक्रिया में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा.  

एयरलाइन ने सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय किया और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है. बता दें कि, मंगलुरु से मुंबई जा रही उड़ान 6E 164 को सिक्योरिटी अलर्ट मिला था, जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. वहीं, अहमदाबाद से जेद्दाह जा रही उड़ान 6E 75 को लैंडिंग के बाद थ्रेट मिला. विमान को अलग एरिया में ले जाकर यात्रियों को उतारा गया.

लखनऊ से पुणे जा रही उड़ान 6E 118, हैदराबाद से जेद्दाह जा रही उड़ान 6E 67, इस्तांबुल से मुंबई आ रही उड़ान 6E 18, दिल्ली से दमाम जा रही उड़ान 6E 83 को भी उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद फ्लाइट से यात्रियों को उतारना पड़ा.  बेंगलुरु से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 77 को सुरक्षा अलर्ट के चलते दोहा की ओर मोड़ दिया गया. विमान को अलग कर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. इसके साथ ही, इस्तांबुल से दिल्ली जा रही उड़ान 6E 12 को भी लैंडिंग के बाद सुरक्षा अलर्ट मिला, जिसके बाद विमान को अलग ले जाया गया और यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया.

कोझिकोड से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 65 को सुरक्षा अलर्ट के चलते रियाद की ओर मोड़ दिया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. दिल्ली से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 63 को सुरक्षा अलर्ट के कारण मदीना की ओर मोड़ दिया गया. विमान को अलग ले जाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.