आज पूरे देश में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. धनतेरस को लेकर बाजारों में खूब रौनक देखी जा रही है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन धनतेरस के दिन ही राजस्थान के सीकर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई कि दर्जनों लोग मातम में डूब गए. दरअसल सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक बस पुलिया से टकरा गई. जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

दोपहर 2 बजे अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई बस

घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में ले जाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के पास हुआ. बताया गया कि बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई.

बस के साइड का हिस्सा बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त

पुलिया की दीवार से टकराने के बाद बस बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बस के साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया. टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और एक-एक कर सभी को नजदीकी लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल ले जाया गया. 

सांसद, कलेक्टर, एसपी सहित कई लोग मौके पर पहुंचे

सूचना मिलने पर सीकर सांसद अमराराम, कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भवन भूषण यादव, सिटी डीएसपी (आईपीएस) शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार मौके पर पहुंचे. इधर हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं ने दुख जताया है.

सीकर हादसे के बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा- सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें.