
राममंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में दिवाली का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर राममंदिर में पहली दिवाली पर रामलला पीतांबर धारण करेंगे. पीले रंग के सिल्क की धोती और वस्त्र में ही रामलला का शृंगार होगा. दीपावली के लिए ख़ास तौर पर रामलला का डिज़ाइनर वस्त्र तैयार किया गया है. पीले रंग के सिल्क के वस्त्र पर रेशमी कढ़ाई के साथ ही सोने और चांदी के तारों की कढ़ाई भी की गई है. कई लड़ियों की माला और आभूषणों से रामलला का शृंगार किया जाएगा. पीला रंग शुभ माना जाता है और रेशमी वस्त्र को भी शुभ माना गया है. गुरुवार को दिवाली होने की वजह से भी रामलला पीले वस्त्र में दर्शन देंगे.
अयोध्या में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल गया है. भारत ने जिस गति से प्रगति की है, उससे पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. भारत का ज्ञान, परंपरा, योग, आयुर्वेद, संस्कृति आज पूरी दुनिया में स्थापित हो रही है. भगवान श्रीराम के मंदिर की स्थापना के बाद भारतके सौभाग्य का सूर्य फिर से उदय हो रहा है. आज का दीपोत्सव निश्चित रूप से हमारे लिए संकल्प का दिन है कि हम इस देश को दुनिया का सबसे शक्तिशाली, समृद्ध और सक्षम देश बनाएंगे.
राममंदिर का उद्घाटन होने के बाद अयोध्या में पहली दिवाली पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने राम की पैड़ी में सड़े जल से आचमन कराया, आज वो भी राम-राम कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि मथुरा-काशी भी अय़ोध्या जैसी दिखनी चाहिए.
सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष अयोध्या के विकास का बैरियर बन रहा है. साथ ही कहा कि माफियाओं की तर्ज पर ऐसे बैरियर हटाए जा रहे हैं. हमें सनातन धर्म के बैरियर को भी हटाना है. सनातन और विकास के कार्य में बैरियर बनने वालों की माफियाओ जैसी दुर्गति होगी.
अयोध्या दीपोत्सव में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्रेता युग में दीपावली की शुरुआत इसी अयोध्या से हुई थी. 22 जनवरी को रामलला के धाम की दुनिया में प्रसन्नता हो रही थी. भारत ने लोकतंत्र की ताकत का दुनिया को अहसास कराया. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण इसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे. ये सवाल राम के अस्तित्व पर नहीं, सनातन और आपके पूर्वजों पर था.
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने रामराज की तरह कार्य करना शुरू कर दिया. 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज मिलेगा. आज भी बिना भेदभाव के सभी को फ्री में राशन मिल रहा है. सबका साथ-सबका विकास के भाव से कार्य किया जा रहा है. आज एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना विरासत-विकास का अदभुत संगम है.