फिलिस्तीन के नाम पर वोट मांगने का मामला

मुरादाबाद। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का कार्यकर्ता सम्मेलन में अजब भड़काऊ बयान सामने आया है। फिलिस्तीन के नाम पर वोट मांगते हुए उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया, उन्होंने कहा, कि कुंदरकी किसी के बाप का नहीं। मैं फिलिस्तीन को फॉलो करता हूं। कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव को लोकर शौकत अली ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के हालात खराब हैं।

7 अक्टूबर 2023 से फिलिस्तीन के पास ना खाने को है और ना ही सोने को बिस्तर। लेकिन, उनके हौसले बुलंद हैं। दुनिया की सुपर पावर भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है। सुपरपावर उनके सामने घुटने टेकने को तैयार है। अपनी कुर्बानियां दे कर आज ये पैगाम दे दिया, जो सादिक कदम रहेगा..अल्लाह उसे कामयाब करेगा। उन्होंने कहा कि सादिक कदम ने ही अफगानिस्तान को फतह दिलाई। वो दिन दूर नहीं है जब फिलिस्तीन भी आजाद होगा। क्योंकि फिलिस्तीन के मुजाहिद भी सादिक कदम हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर हिंदुस्तान का उलेमा भी सादिक कदम न होता, तो यहां भी अंग्रेजों से छुटकारा मिलने वाला नहीं था। उन्होंने सांकेतिक रूप से इशारा करते हुए कहा कि ये जो काले अंग्रेज हैं…कुंदरकी में फन फैला कर बैठे हैं और ये दावा करते है कि कुंदरकी सीट हमारे खानदान की विरासत है। उन्होंने कहा कि कुंदरकी किसी के बाप का नहीं यहां के लोगों का है। सभी कार्यकर्ता इस सीट को जीताने के लिए कमर कस लें। इंशाल्लाह जीत हमारी ही होगी।