उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है. अदाणी पर आरोप हैं कि उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत दी. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडाणी पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.
राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी ने नारा दिया था कि एक हैं तो सेफ हैं. इंडिया में अदाणी जी और मोदी जी एक हैं तो सेफ हैं. भारत में अदाणी जी का कोई कुछ नहीं कर सकता है. एक सीएम 10-15 करोड़ के आरोप में जेल चला जाता है लेकिन अदाणी जी 2 हजार रुपये का स्कैम करते हैं. कारण है पीएम उनको प्रोटक्ट करते हैं. पीएम मोदी अदाणी को बचा रहे हैं, और वो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.’
राहुल गांधी ने कहा, ‘अमेरिका में उन्होंने क्राइम किया है 2 हजार करोड़ रुपये का स्कैम है. मगर हिंदुस्तान में अदाणी जी का कोई कुछ नहीं कर सकता है. अदाणी जी को अऱेस्ट होना चाहिए. माधुरी बुच को हटाया जाना चाहिए और उनकी जांच होनी चाहिए. प्रधानमंत्री जी इस व्यक्ति को 100 फीसदी बचा रहे हैं. ये व्यक्ति बीजेपी को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं. हमारी जेपीसी की मांग है. हम कहना चाहते हैं कि अदाणी जी को अरेस्ट किया जाना चाहिए.’