
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों ने एक बार फिर चौंका दिया है. महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति गठबंधन 210 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं एमवीए गठबंधन 60 सीटों के आसपास सिमटता दिख रहा है. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी होती दिख रही है. यहां INDIA गठबंधन 50 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं एनडीए 28 सीटों पर आगे है.
वायनाड में प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की ओर, 1 लाख वोटों से आगे
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग हो चुकी है. आज शनिवार को वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में प्रियंका गांधी को बढ़त मिल गई है. बीजेपी पिछड़ गई है. वायनाड में प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की ओर अग्रसर हो रही हैं. अब तक उन्हें 149346 वोट मिले हैं, जबिक सीपीआई के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 48895 वोट मिले, जबकि बीजेपी तीसरे स्थान पर है. उसके उम्मीदवार को नव्या हरिदास को 27921 वोट मिले.
इस सीट से राहुल गांधी लगातार दूसरी बार 2024 के आम चुनावों में जीत कर संसद पहुंचे थे. इस बार उन्होंने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सीपीआई (एम) के उम्मीदवार एनी राजा को 3 लाख 64 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी थी.
राहुल ने उत्तर प्रदेश की राय बरेली सीट से अपनी सदस्यता कायम रखते हुए वायनाड सीट पर इस्तीफा दे दिया था, इसलिए यहां हो रहे उपचुनाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं.