प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली है. इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में कांग्रेस सांसद और अपने भाई राहुल गांधी की तरह शपथ ग्रहण करते वक्त संविधान को पकड़ा हुआ था. वह राज्यसभा सांसद और अपनी मां सोनिया गांधी और राहुली गांधी के साथ संसद भवन पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में धमाकेदार जीत हासिल की थी. उन्होंने सीपीआई के सत्यन मोकेरी को 4 लाख, 10 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था.

https://twitter.com/ANI/status/1862006993122410739

कांग्रेस कार्यकर्ता लंबे वक्त से प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने की मांग कर रहे थे. लेकिन बीते दिनों जैसे ही प्रियंका के वायनाड सीट से उपचुनाव लड़ने का आधिकारिक ऐलान हुआ तो देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुशी जताई और अब उनके सांसद के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं.

बता दें कि साल 2014 में बैकफुट पर पहुंची कांग्रेस में प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने की मांग उठने लगी थी. इसके बाद 23 जनवरी 2019 को, उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से के प्रभारी एआईसीसी महासचिव और फिर 11 सितंबर 2020 को पूरे उत्तर प्रदेश राज्य के प्रभारी महासचिव के रूप में नियुक्त होने के बाद उन्होंने आधिकारिक रूप से राजनीति में एंट्री की.