महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के 12 दिन बाद आखिरकार तय हो गया है कि नया मुख्यमंत्री कौन होगा. देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक में बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका पंकजा मुंडे ने समर्थन किया.

देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, NCP नेता अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. इस दौरान​​ BJP के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे. अब गुरुवार (5 दिसंबर) को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा. 2 डिप्टी CM भी कल CM के साथ शपथ लेंगे.

सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने CM के लिए मेरे नाम का समर्थन किया है. गुरुवार को शपथ ग्रहण में PM मोदी शामिल होंगे. इसके साथ ही वहां महायुति गठबंधन के तीनों दलों (बीजेपी, शिवसेना, NCP) के नेता मौजूद रहेंगे. शाम 5.30 बजे शपथग्रहण होगा.”