
अब पंजाब के किसान दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने 6 दिसंबर यानी कल दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. हालांकि, किसानों के प्रदर्शन से कुछ किसान संगठनों ने दूरी बना ली है. किसानों के दिल्ली मार्च से संयुक्त किसान मोर्चा ने खुद को अलग कर लिया है.
बता दें कि 6 दिसंबर को दिल्ली कूच आंदोलन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) के जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान नेता सरवन सिंह पंधेर करने वाले हैं. एक अम्ब्रेला के नीचे आने वाले संयुक्त किसान मोर्चा और किसान सभा इस मार्च का हिस्सा नहीं होंगे. ऑल इंडिया किसान सभा के नेता हन्नान मोल्लाह का कहना है कि संयुक्त किसान मोर्चा इस विरोध मार्च में शामिल नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के चीफ गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा,’हमसे संपर्क नहीं किया गया और न ही हमसे सलाह ली गई, इसलिए अब तक हमने किसी भी मार्च में भाग लेने की कोई योजना नहीं बनाई है. हमने पहले भी समर्थन देने की कोशिश की थी, लेकिन चीजें ठीक नहीं रहीं.