महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सावली तहसील के पारडी गांव के जिला परिषद स्कूल में दोपहर के मिड-डे मील के वक्त खिचड़ी खाने से 70 स्टूडेंट्स की हालत खराब हो गई. बीमार हुए सभी विद्यार्थियों को गांव के हॉस्पिटल सांवली में भर्ती कराया गया है. इस स्कूल में कुल 133 स्टूडेंट्स हैं. सभी प्रभावित छात्र क्लास 1 से 7 तक के हैं. खाना बनाने वाली महिला को भी भोजन का असर हुआ है. सभी का इलाज चल रहा है. शिक्षा विभाग की टीम और पुलिस आगे की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, कुल 8 डॉक्टर्स की टीम इन सभी छात्रों पर नजर बनाए हुए हैं.

पिछले दिनों अक्टूबर में ठाणे जिले में मिड-डे मील खाने से स्कूली बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है. मंगलवार को एक निजी स्कूल में मिड-डे मील कार्यक्रम के तहत परोसा गया भोजन खाने के बाद 38 बच्चे बीमार पड़ गए. यह जानकारी नगर निगम के अधिकारियों ने दी है. अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दोपहर के भोजन के बाद बच्चों को चक्कर आने, जी मिचलाने, सिर दर्द और पेट में दर्द की शिकायत के बाद कलवा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.