
टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 180 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए नीतीश रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए. शुभमन गिल ने 31 रनों का योगदान दिया. जबकि केएल राहुल 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 6 विकेट झटके. पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए हैं.
भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. भारतीय इलेवन में वाशिंगटन सुंदर की जगह अश्विन को इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं और उनकी जगह रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए हैं.