लोकसभा में संविधान पर बहस के दौरान राहुल गांधी ने एकलव्य के जरिए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने अपने भाषण के दौरान कहा कि जिस तरीके से एकलव्य का अंगूठा काट लिया गया था, उसी तरीके से अब मोदी सरकार पिछड़े, दलित और युवाओं का अंगूठा काट रही है.

राहुल ने इस दौरान उद्योगपति गौतम अडानी, पेपर लीक, लैटरल एंट्री और धारावी के जरिए भी केंद्र की सरकार को घेरने की कोशिश की.

पहले सुनाया एकलव्य का किस्सा

राहुल गांधी ने कहा कि इसी दिल्ली में सालों पहले एक युवक ने तपस्या की. युवक का नाम एकलव्य था. एकलव्य जब शिक्षा लेने के लिए ब्राह्मण द्रोणाचार्य के पास गए, तो उन्होंने एकलव्य को इसलिए शिक्षा प्रदान नहीं की, क्योंकि एकलव्य दलित था. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि कहानी हम सबने सुनी है.

कहानी को आगे बढ़ाते हुए राहुल ने कहा कि एक दिन एकलव्य के काम को देखते हुए द्रोणाचार्य ने उसका अंगूठा ही मांग लिया. वो अंगूठा जो उसका भविष्य था.