
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में है. 17 दिसंबर को हुआ गाबा टेस्ट का चौथा दिन भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों के नाम रहा. जिन्होंने भारतीय टीम का फॉलोऑन बचा लिया. स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 252/9 था.
आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 39 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन बनाने की जरूरत थी, जिसे आकाश दीप ने चौका जड़कर बचा लिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. फिलहाल खराब रोशनी के कारण मैच रुक गया है.
देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन गाबा के मैदान पर इससे पहले सात टेस्ट खेले गए थे. इस दौरान भारतीय टीम को 5 मुकाबलों में हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा. गाबा में भारतीय टीम को इकलौती टेस्ट जीत जनवरी 2021 में मिली थी.