जनवरी 2024 में रोडवेज की बसों में रामधुन बजती रही और अब जनवरी 2025 में भी बसों में भक्ति संगीत बजाने का निर्देश दिया गया है। यह संयोग है कि बीती जनवरी में अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था।

जबकि अगले माह प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है, दोनों आयोजन दिव्य और भव्य हैँ, इसीलिए तैयारियां भी उसी के अनुरूप कराई जा रही हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि परिवहन निगम की सभी बसों में भक्तिपूर्ण संगीत चलाया जाएं।

मंत्री सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रयागराज में महाकुंभ-2025 को लेकर प्रदेश में सुगम व सुरक्षित परिवहन व्यवस्था के लिए परिवहन निगम मुख्यालय में समीक्षा बैठक हुई। निर्देश दिया कि भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं व परिवहन निगम की एप का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारियां की जाएं।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, सभी जिलों में प्राइवेट बसों के संचालन के लिए अस्थाई बस स्टैंड की स्थापना कराई जाए, जहां श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए पेयजल, शौचालय जैसी सुविधाएं मुहैया कराया जाए। निगम व प्राइवेट बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क व पब्लिक एड्रेस सिस्टम से श्रद्धालुओं को सूचना दिया जाए। पार्किंग स्थल से कुंभ क्षेत्र में बुजुर्ग व दिव्यांग श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए ई-बसों की व्यवस्था परिवहन निगम कर रहा है।