राजस्थान की राजधानी जयपुर के चोमू में बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. स्कूल बस निर्माणाधीन पुलिया में घुस गई, जिसमें 30 से ज्यादा बच्चों के सवार होने की जानकारी सामने आई है. बस में बैठे करीब आधा दर्जन बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही बस का ड्राइवर और एक टीचर भी हादसे में घायल हुआ है.

यह हादसा चोमू के NH 52 भोजलावा कट के पास हुआ है. जानकारी मिलने के बाद चोमू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि बच्चों से भरी स्कूल बस नियमों का उल्लंघन करते हुए धड़ल्ले से गुजर रही थी. इसमें परिवहन विभाग की भी लापरवाही सामने आई है. शहर में बसें बिना परमिट और इंश्योरेंस के सड़कों पर दौड़ाई जा रही हैं.

हाल ही में अजमेर हाईवे पर टैंकर हादसा हो गया था और आग लग गई थी. हादसे के बाद से ही स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. एक और घायल मरीज की मौत हो गई है. इससे पहले एसएमएस अस्पताल के सुपरीटेंडेंट डॉक्टर सुषील भाटी ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई थी, और उनका शरीर 70% से अधिक जल चुका था. इनमें से एक को वेंटिलेटर पर रखा गया था. अस्पताल से अब तक पांच लोगों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 15 लोग अभी भी भर्ती हैं, जिनमें से कई नाजुक हालत में हैं.