पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा कांग्रेस दफ्तर से अकबर रोड से इंडिया गेट, इंडिया गेट से तिलक मार्ग, तिलक मार्ग होते हुए जा रही है. डॉ. मनमोहन का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर होगा. अंतिम यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार के साथ आर्मी सेरेमोनियल ट्रक पर मौजूद हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “उन्होंने आर्थिक स्थिति को मजबूत की, उदारीकरण उनकी देन है. उन्होंने सादगी भरा जीवन जिया. ऐसा व्यक्तित्व चला गया, जिससे पूरा देश दुखी है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए दिल्ली के निगम बोध घाट पहुंचेंगे. बता दें कि मनमोहन सिंह के परिवार के सदस्य पहले ही निगम बोध घाट पर पहुंच गए हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश दुखी है. मैं हृदय की गहराइयों से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवारजनों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की ताकत दें. उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया.”