
बॉलीवुड गलियारों से एक बेहद ही दुख भरी खबर सुनने को मिल रही है, जी हां! दरअसल जाने माने एक्टर और कॉमेडियन टीकू तलसानिया को दिल का दौरा पड़ा है, यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं करने लगें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता टीकू तलसानिया को मैसिव हार्ट अटैक आया है, और उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
टीकू तलसानिया को लेकर ये खबर काफी हैरान करने वाली है. टीकू 70 साल के हैं. वो इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एक्टर जल्द ठीक हो जाएंगे.
एक्टर टीकू तलसानिया का जन्म 1954 में हुआ था. उन्होंने 1984 में आए पॉपुलर शो ‘ये जो है जिंदगी’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. वहीं 1986 में फिल्म ‘प्यार के दो पल’ के साथ उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. तमाम तरह के किरदार निभा चुके टीकू तलसानिया को अपने कॉमिक रोल्स के लिए सबसे ज्यादा पहचाना जाता है. उनकी कॉमेडी का स्टाइल और टाइमिंग दोनों ही कमाल रही हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी ही दर्शकों को हंसाने के लिए काफी है.