खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल की नई पार्टी का ऐलान कर दिया गया है. पार्टी का नाम अकाली दल वारिस पंजाब दे रखा गया है. मुक्तसर में माघी काॅन्फ्रेंस के दाैरान इसका एलान किया गया. अमृतपाल खडूर साहिब से निर्दलीय चुनाव लड़कर सांसद बना था. फिलहाल वह डिब्रूगढ़ जेल में बंद है.  

नई पार्टी के लिए पांच से सात सदस्य की कमेटी बनाई गई है. कमेटी के सदस्य ही पार्टी की रूप रेखा तैयार कर उसके सिद्धातों को तय करेंगे.

अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि पंजाब नशे के दलदल में धंस रहा है, धर्म परिवर्तन हो रहा है, किसानों के मुद्दे हैं और बंदी सिखों की रिहाई का मामला भी है. इन सभी मुद्दों को हम हल कराएंगे.