सैफ अली खान हमला मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस बीच पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस संदिग्ध से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. 

16 जनवरी की रात को सैफ अली खान पर अटैक किया गया. एक अज्ञात शख्स चोरी करने के मकसद से सैफ-करीना के घर में दाखिल हुआ. हमलावर ने एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किए. घायल हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां एक्टर की सर्जरी हुई. अब वो खतरे से बाहर हैं.

इसके अलावा, सैफ अली खान के घर से मुंबई पुलिस ने एक पुरानी तलवार बरामद की है. पुलिस सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह तलवार पुरानी और पुश्तैनी लग रही है. जो सैफ अली खान के परिवार की हो सकती है. लेकिन अब तक इस बारे में उनके पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.


हमलावर को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस अपने मुखबिरों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है. टेक्निकल सपोर्ट भी ले रही है. जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में चोर लकड़ी की छड़ी और लंबे हेक्सा ब्लेड को लेकर भागता हुआ दिखा है. इसमें आरोपी का चेहरा साफ नजर आया है. आरोपी ब्राउन कलर की कॉलर टी-शर्ट और लाल गमछा पहने दिखा. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि आरोपी ने सैफ के घर से भागने से पहले कपड़े बदले थे. गुरुवार को जेह की नैनी से पूछताछ की गई थी. हमलावर ने नैनी को बंधक बनाकर 1 करोड़ की मांग की थी. पुलिस ने घर में काम करने वाले सभी स्टाफ मेंबर, बिल्डिंग के गार्ड और बाकी लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं.