
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं. इस मौके पर वह महाकुंभ में पवित्र संगम में स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे.