
झारखंड के हजारीबाग में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद पत्थरबाजी की खबर सामने आ रही है. इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन गांव में बुधवार को यह घटना घटी है. इस झड़प में कई लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं उपद्रवियों ने कई वाहनों को भी आग हवाले कर दिया है, जिनमें तीन मोटरसाइकिल और एक बलेनो कार शामिल है. इसके अलावा एक मोटरसाइकिल और एक ऑटो में भी तोड़फोड़ की गयी है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी हुई है. साथ ही गांव में बड़े पैमाने पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
यह घटना हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन के हिंदुस्तान चौक पर हुई है. बताया जा रहा है कि एक समुदाय के लोग यहां शिवरात्रि पर झंडा और चोंगा (लाउडस्पीकर) लगाने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान ही दो समुदायों में झड़प हो गई. दोनों तरफ से काफी पथराव हुआ. इस झड़प के दौरान दो मोटर साइकिल, एक गाड़ी, एक टेंपो और कई दूसरी गाड़ियां को आग के हवाले कर दिया गया.