
- मुरादाबाद के साईं कन्या इंटर कॉलेज मानसरोवर को महिला ने हाईजैक किया
- दबंगई के दम पर सेंटर इंचार्ज से चाबियां छीन कब्जे में लिया सारा रिकॉर्ड
- रिश्तेदार और परिचित बच्चों को मदद पहुंचाने के लिए लगाती है चहेतों की ड़्यूटियां
मुरादाबाद। मुरादाबाद में चल रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में एक सेंटर से गंभीर शिकायतें सामने आई हैं। मामला मुरादाबाद शहर के साईं कन्या इंटर काॅलेज मानसरोवर का है। यहां केंद्र व्यवस्थापक की जगह एक दूसरी नीलम नाम की महिला पूरे सेंटर को चला रही है। इसने सेंटर इंचार्ज से पूरा रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है।
सूत्रों का कहना है कि इस सेंटर पर परीक्षा दे रहे अपने कुछ रिश्तेदारों और परिचितों को मदद कराने के मकसद से यह महिला अपने हिसाब से कक्ष निरीक्षकों की खुद ही ड्यूटियां भी लगाती है। ताकि उसके चहेते कक्ष निरीक्षक उसके रिश्तेदार और परिचित बच्चों को परीक्षा में हेल्प कर सकें। जबकि कक्ष निरीक्षकों की ड़यूटी से लेकर सेंटर की दूसरी व्यवस्थाओं तक की पूरी जिम्मेदारी और अधिकार केंद्र व्यवस्थापक का होता है।
मुरादाबाद शहर के मानरोवर कालोनी में स्थित साईं कन्या इंटर कॉलेज में अनीता चतुर्वेदी को जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से केंद्र व्यवस्था बनाया गया है। अनीता चतुर्वेदी की मदद के लिए लक्ष्मीपुर कट्टई उच्च प्राथमिक स्कूल की प्रिंसिपल नीलम को यहां अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी दी गई है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि परीक्षा केंद्र पर पहुंचते ही उच्च प्राथमिक स्कूल की इस प्रिंसिपल नीलम ने केंद्र व्यवस्था के कक्ष और रिकॉर्ड पर कब्जा जमा लिया। इसे लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी हुई। लेकिन अपनी पहुंच और अफसरों की धौंस देकर नीलम ने केंद्र व्यवस्थापक को चुप करा दिया।
इसके बाद कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी से लेकर प्रश्न पत्र की अलमारियों तक की चाबियों पर कब्जा जमा लिया। केंद्र व्यवस्थापक को दरकिनार करके नीलम ने कक्ष निरीक्षकों को अपने हिसाब से सेट करना शुरू कर दिया। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटियों में इसकी मनमानी से तमाम सवाल पैदा हो रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इस महिला के कुछ रिलेटिव और परिचितों के बच्चे भी इसी केंद्र पर यूपी बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं। जिन्हें मदद कराने के लिए वो अपनी सुविधा के हिसाब से कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटियां लगा रही है। परीक्षा केंद्र पर मनमानी और शिक्षिकाओं से बदसलूकी को लेकर पहले भी नीलम बदनाम रही है।
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक अनीता चतुर्वेदी ने विभागीय अधिकारियों को केंद्र पर चल रहे पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया है। विभागीय अधिकारियों ने उन्हें केंद्र के रिकॉर्ड तुरंत अपने कब्जे में लेकर सेंटर इंचार्ज की भूमिका निभाने के लिए कहा है।