मुरादाबाद। सोमवार को आईजी पीएसी आवास पर तैनात सिपाही ने अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना शाम साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है। आत्महत्या करने वाला सिपाही शिवम कुमार आईजी पीएसी के आवास पर संतरी की ड्यूटी पर तैनात था। आईजी पीएसी (पश्चिमी जोन) के आवास पर अचानक फायर की आवाज सुनकर स्टाफ एवं अधिकारी दौड़कर मौके पर पहुंचे तो वहां संत्री शिवम खून से लथपथ पड़ा था। गोली लगने के बाद तुरंत बाद शिवम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक सिपाही शिवम मूल रूप से बिजनौर जिले का रहने वाला था। वह 2019 बैच का सिपाही था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शिवम बेहद हंसमुख स्वभाव का था एवं अविवाहित था।शिवम के आत्महत्या करने की कोई वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
बता दें कि कांठ रोड पर पीएसी के पश्चिमी जोन के आईजी का कार्यालय और आवास है। लेकिन लंबे समय से किसी अधिकारी की तैनाती न होने के कारण पीएसी मुख्यालय पर तैनात आईपीएस आशुतोष कुमार के पास ही आईजी पीएसी पश्चिमी जोन का भी प्रभार है।