
मुरादाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के मैदान में सॉफ्ट ड्रिंक पीने का मामला सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर शमी को फोटो वायरल कर ट्रोल किया जा रहा है। जहां ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहाबुद्दीन रजवी ने एक बयान जारी कर कहा है कि खेलकूद के साथ-साथ अल्लाह ने जो शमी को जो जिम्मेदारियां दी हैं, उनको भी निभाएं।
मौलाना ने कहा कि रमजान के पाक महीने में रोजा रखना हर किसी का फर्ज है। इस्लाम ने रोजे को फर्ज करार दिया है। अगर कोई शख्स जानबूझकर रोजा नहीं रखता है तो निहायती गुनेगार है। मौलाना ने कहा कि शरीयत की नजर में शमी गुनहगार हैं।

उधर मोहम्मद शमी के कोच एवं अपने समय के धुरंधर खिलाड़ी रहे बदरुद्दीन सिद्दीकी ने सामने आकर मजबूती के साथ शमी का बचाव किया है। कोच बदरुद्दीन ने कहा है कि जो लोग यह बयान दे रहे हैं उन्हें इस्लाम धर्म की समझ ही नहीं है। शमी ने देश के लिए रोजा छोड़ा है। शमी देश के लिए खेल रहे हैं। इस वक्त देश को उनकी जरूरत है। अगर आप अभी रोजा नहीं रख रहे हैं तो इस्लाम में कहा गया है कि जो रोजे छूट गए, उन्हें ईद के बाद रखा जा सकता है।
कोच बदरुद्दीन ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि जो लोग शमी को ट्रॉल कर रहे हैं मुझे तो उनकी सोच पर शर्म आ रही है। उनको तो उसकी मेहनत को सलाम करते हुए सपोर्ट करना चाहिए कि वह मुस्लिम समाज का नाम इतना ऊंचा कर रहा है।