
प्रधानाचार्य सहित तीनों के खिलाफ एफआईआर
मुरादाबाद। सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को अन्य छात्रों की जगह परीक्षा देते हुए पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। फर्जी प्रवेश पत्र को बनवाने में कॉलेज के प्रधानाचार्य की भूमिका भी संदिग्ध पाई गईं है। तीनों के खिलाफ थाना कटघर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।पकड़े गए परीक्षा सॉल्वर में से एक 12वीं का छात्र तो दूसरा बीएससी का छात्र है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 5000 रुपये प्रति पेपर का सौदा तय किया था।

शुक्रवार को मूंढापांडे ब्लॉक के गांव ऊंचा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में खूबचंद इंटर कॉलेज के दो छात्रों प्रदीप और कौशल के स्थान पर पहली पॉली में अंग्रेजी की परीक्षा देने सॉल्वर गैंग के दो सदस्य पहुंचे। खूबचंद इंटर कॉलेज पंडित नगला के छात्र प्रदीप कुमार के स्थान पर 12वीं का छात्र बीकूपाल और इसी कॉलेज के कौशल कुमार के स्थान पर बीएससी का छात्र समीर परीक्षा देने पहुंचा था। समीर ने कौशल के फोटो के स्थान पर प्रवेश पत्र पर अपना फोटो लगा रखा था।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के कक्ष निरीक्षक ने बीकूपाल को पहचान लिया और उसे पकड़ लिया। पहले बीकूपाल इधर-उधर की बात करता रहा। किंतु कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसने सच्चाई उगल दी। वही समीर पर भी संदेह होने पर जब उससे भी कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने भी अन्य छात्र की जगह परीक्षा देना स्वीकार कर लिया।

केंद्र व्यवस्थापक मुनेंद्र सिंह से सूचना मिलते ही जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडे व सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र शर्मा पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज जा पहुंचे। घटना की जानकारी के बाद सॉल्वर गैंग के दोनों सदस्यों को कटघर पुलिस को सौंप दिया गया। कौशल के स्थान पर परीक्षा देने आए समीर के फर्जी प्रवेश पत्र को बनवाने में खूबचंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुभाष कश्यप की भूमिका भी संदिग्ध पाए जाने पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक मुनिंदर सिंह की ओर से उनके खिलाफ थाना कटघर में तहरीर दी गई । पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।