
मुरादाबाद : एटीएस व थाना कटघर पुलिस की संयुक्त टीम ने 18 वर्ष से फरार हिजबुल मुजाहिदीन के हार्डकोर आतंकवादी को जनपद पूंछ, जम्मू एंड कश्मीर से गिरफ्तार किया है. आतंकवादी उल्फत हुसैन पर ₹25000 का इनाम घोषित है. उल्फत हुसैन मुरादाबाद में एक मुकदमे में वांछित है.
उल्फत हुसैन पुत्र हाजी अताउल्लाह खान , ग्राम फजलाबाद, सुरनकोट, जिला पूंछ जम्मू एंड कश्मीर का मूल निवासी है तथा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा है. आतंकवादी उल्फत हुसैन शस्त्र अधिनियम, पोटा, व सीएल एक्ट में मुरादाबाद के थाना कटघर से वांछित भी है. व इस पर ₹25000 का इनाम घोषित है. इसने वर्ष 1999-2000 में पाक अधिकृत कश्मीर से आतंकवाद की ट्रेनिंग ली. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए उल्फत हुसैन वर्ष 2001 में मुरादाबाद आया था और इसे 9 जुलाई को गिरफ्तार कर इसके पास से एक एके-47, एक एके 56 सहित दो पिस्टल 12 हैंड ग्रेनेड, 39 टाइमर 50 डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया था.
वर्ष 2007 में जमानत मिलने के के बाद से वह फरार था और लगभग 18 वर्षों से उसका कोई अता-पता नहीं था. इस दौरान वर्ष 2015 में व उसके बाद इसी वर्ष 5 मार्च 2025 को उसके खिलाफ मुरादाबाद के अपर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट 14 द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था. मुरादाबाद पुलिस द्वारा भी उस पर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था. सहारनपुर एटीएस एवं कटघर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुरक्षा एजेंसियों से मिले फीडबैक के आधार पर आतंकवादी उल्फत हुसैन को जिला पूंछ जम्मू एंड कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया गया.