
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने अबतक 155 बंधकों का रेस्क्यू कर लिया है. इस ऑपरेशन में बीएलए के 27 लड़ाके मारे जा चुके हैं. अधिकारियों का कहना है कि जब तक सभी बंधकों को रिहाई नहीं हो जाती, तब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सुरक्षा बल बंधकों की रिहाई के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लड़ाके आत्मघाती जैकेट पहने हुए हैं और वो यात्रियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए पाक सेना सावधानी के साथ आगे बढ़ रही है.
पाकिस्तान के एक सीनियर पुलिस अधिकारी राणा दिलावर ने बताया कि बुधवार सुबह तक ट्रेन घटनास्थल पर ही खड़ी है और हथियारबंद लोगों ने यात्रियों को बंधक बना रखा है. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं.
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि बीएलए के लड़ाकों ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने के लिए छोटे-छोटे ग्रुप बन लिए, लेकिन सुरक्षा बलों ने सुरंग को घेर लिया है. जल्द ही सभी यात्रियों को बचा लिया जाएगा.
पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि क्वेटा से देश के अन्य हिस्सों में चलने वाली बोलन मेल और जाफर एक्सप्रेस को अगले तीन दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. जाफर एक्सप्रेस हाईजैक के बाद ट्रेन सेवाओं को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि क्वेटा से चमन जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी अभी तक रवाना नहीं हुई है.