आमतौर पर होली के त्योहार को गर्मियों की शुरुआत माना जाता है लेकिन आज (13 मार्च) होली से एक दिन पहले मौसम ने अचानक करवट ले ली है. कल तक जहां तेज धूप सता रही थी वहीं आज मौसम नरम पड़ गया है. दिल्ली समेत आसपास के सभी इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा भी लगभग पूरे उत्तर भारत में आज बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने आज सुबह के वक्त दिल्ली (अयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर, बल्लभगढ़) सोहना (हरियाणा) जट्टारी, खैर, अलीगढ़ (यूपी) के अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. हालांकि इसका असर पूरी दिल्ली और आसपास के इलाको में नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 16 मार्च तक हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बता दें कि आज से अगले तीन से चार दिनों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे, जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के अलावा, उत्तर पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के आसपास एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो रहा है.

यह सिस्टम उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करेगा. आज से 15 मार्च के बीच, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश में बारिश देखने को मिलेगी. 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा, लेकिन इस दौरान उत्तर भारत के कई राज्यों में छिटपुट बारिश हो सकती है. यह बारिश ज्यादा भारी तो नहीं होगी, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.

स्काईमेट के मुताबिक, बारिश के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है, जिससे किसानों को सतर्क रहने की जरूरत होगी. यह फसल उत्पादन को प्रभावित कर सकता है.