
अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. अब इस हमले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जानकारी मुताबिक देर रात 12:35 के करीब यह हमला हुआ. जिस मंदिर पर यह हमला हुआ है, वह अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर है. हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.
मंदिर पर जब यह हमला हुआ तब मंदिर के पंडित भी अंदर सोए हुए थे लेकिन गनीमत यह रही की मंदिर के पंडित बाल बाल बच गए. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की मोटरसाइकिल पर दो नौजवान आते हैं, जिनके हाथ में एक झंडा भी है, जो कि कुछ सेकंड मंदिर के बाहर खड़े होते हैं और कोई चीज मंदिर की तरफ फेंकते हैं.
जैसे ही वह वहां से भागते हैं इसके तुरंत बाद मंदिर पर एक बड़ा ब्लास्ट होता है. जिस मंदिर पर यह हमला हुआ है, वह अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर है.