
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में मुस्लिम सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. उन्होंने संभल से लेकर मथुरा मामले में भी बयान दिया. योगी से सवाल किया गया था कि क्या आपके राज्य में मुसलमान सुरक्षित हैं? इस पर उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. उन्होंने दोहराया- सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. अगर हिंदू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं.
न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में सीएम योगी ने बुलडोजर जस्टिस पर कहा, जो जैसे समझेगा, उसको उसी भाषा में समझाना चाहिए.
अखिलेश कहते हैं कि डबल इंजन क्या, अब तो इंजन एक-दूसरे को नमस्ते तक नहीं करते? इस पर यूपी के सीएम ने कहा, हम अपनी वर्तमान लीडरशिप का भी सम्मान करते हैं और अपने पूर्वजों के प्रति भी सम्मान का भाव रखते हैं. लेकिन जिनके आदर्श औरंगजेब हों तो उनका आचरण भी उसी प्रकार का जरूर होगा.
औरंगजेब को सपा का आदर्श बताने के पीछे सीएम योगी तर्क देते हैं कि जो लोग महाराणा प्रताप, महाराणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह के बारे में ये लोग बताएंगे? ये लोग इतिहास के बारे में क्या जानते हैं? जो औरंगजेब और बाबर की पूजा करते हैं. और जिन्ना को अपना आदर्श मानते हैं.
वक्फ को लेकर सीएम योगी ने कहा, वक्फ के नाम पर एक भी कोई वेलफेयर का काम किया हो? आप एक भी काम नहीं गिना सकते हैं. वक्फ जिस जमीन को कह देगी कि उनकी है तो उनकी मान ली जाएगी. हम हैरान हैं. ये कौन सा आदेश है. वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर जेपीसी ने अपनी सिफारिशें की हैं, ये आज की जरूरत है. ये समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ना चाहिए. मुझे लगता है कि ये देशहित में होगा और मुसलमान के हित में भी होगा.