मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा जुबानी हमला किया है. समाचार एजेंसी को दिए एक साक्षात्कार में सीएम योगी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा भारत तोड़ो अभियान का हिस्सा है. वह भारत के बाहर भारत की आलोचना करते हैं. देश उनके स्वभाव और इरादों को समझ चुका है.

सीएम योगी ने कहा कि भारत की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी के लिए राहुल जैसे कुछ नमूने जरूर रहने चाहिए जिससे एक रास्ता हमेशा के लिए साफ होता रहे. अच्छा रहता है.

कांग्रेस पर सीएम ने लगाए गंभीर आरोप
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने तीन तलाक को खत्म क्यों नहीं किया? कांग्रेस ने कुंभ को इतने गौरव और दिव्यता के साथ क्यों नहीं प्रचारित किया? कांग्रेस देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विश्व स्तरीय मॉडल देने में क्यों विफल रही? और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी हो चुका है. हर किसी को एक नई अयोध्या के दर्शन हो रहे हैं. इसे देखने के लिए हर दिन लाखों लोग आ रहे हैं.

अब इस पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने उन्हें राहुल गांधी की जगह यूपी की कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की सलाह दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि यूपी सीएम से महाकुंभ में मारे गए लोगों को मुआवजा देने की तो बन नहीं रही है और इधर-उधर की बातें कर रहे हैं.

के. सुरेश ने कहा, ‘यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने कांग्रेस नेताओं और राहुल गांधी पर हमला किया है. इस पर जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को 25 लाख रुपये देने का वादा किया, लेकिन अब तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया. उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी चरमरा चुकी है, लेकिन वे कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन पर आरोप लगाते फिर रहे हैं.