आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “इस देश के मुसलमान को इस मिट्टी पर कर्ज है और इस मिट्टी का मुसलमान पर है. इस कर्ज के रिश्ते को व्यापारी के रिश्ते मत देखिए. अगर आपके नजर में बदलाव नहीं आएगा तो सबकुछ बिखर कर रह जाएगा. देश का माहौल खराब किया जा रहा है. क्या सभी प्रयोग मुसलमानों पर होंगे. 30 साल में वक्फ के 8 मामले आए हैं. कुछ समुदाय हाशिये पर धकेले जा रहे हैं.”

आपकी मंशा मुसलमानों का भला करने की नहीं है: संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि अगर आपको वक्फ की संपत्तियों को इतनी चिंता है तो आप नीरव मोदी को पकड़कर लाइये. उससे पैसा वसूल करिए और मुसलमानों को दीजिए. सबका भला हो जाएगा. आप झूठ फैला रहे हैं. आप प्रैक्टिसिंग मुस्लिम कैसे तय करेंगे. क्या घरों में कैमरा लगाएंगे. बिल में ऐसे प्रावधान रखें हैं जो अजीब है. आपकी मंशा मुसलमानों का भला करने की नहीं है. इस बिल को वापस लिया जाना चाहिए.

संजय सिंह ने कहा कि अगले सत्र में एक बिल लेकर आइये जितने भी हिंदुओं के बोर्ड हैं उसमें दलित और पिछड़ों को 80 फीसदी आरक्षण दीजिए. मैं उसका समर्थन करूंगा. कल को आप सभी धर्मों की धार्मिक संपत्तियां छिनेंगे. इस देश की 64 फीसदी आबादी आज भी आप के खिलाफ है.