
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज (11 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मुकाबला होना है. चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में काफी नीचे खिसक गई है. वहीं कोलकाता के हालत मिले-जुले हैं.
चूंकि चेन्नई की टीम मुंबई के खिलाफ अपना एकमात्र मैच जीती थी, उसके बाद उसे लगातार 4 मुकाबलों में हार मिली हैं. वहीं 2024 की आईपीएल चैम्पियन कोलकाता 5 मुकाबलों में 2 जीत और 3 हार के बाद प्रदर्शन मिलाजुला रहा है.
अब ऐसे में देखा जाए तो चेन्नई की टीम इस मुकाबले के लिए बड़े बदलाव करने जा रही है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में धोनी इस मैच में कप्तानी संभालेंगे. वहीं कोलकाता की टीम भी कुछ बदलाव कर सकती है. चेन्नई को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलन बनाने की आवश्यकता है ताकि आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर सके.
CSK vs KKR हेड टू हेड
कुल मैच : 30, चेन्नई जीता: 19, कोलकाता जीता: 10, बेनतीजा: 1
KKR की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्किया.
CSK की संभावित प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, वंश बेदी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज.