IPL 2025 का 30वां मैच आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. बतौर कप्तान ऋषभ पंत और एमएस धोनी आमने सामने होंगे. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए खास है, एक तरफ लखनऊ इसे जीतकर अंक तालिका में पहले नंबर पर आ सकती है तो वहीं सीएसके चाहेगी लगातार 5 मैच हारने के बाद इस सिलसिले को तोड़े और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखे.

ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की इस सीजन शुरुआत हार के साथ हुई थी, लेकिन उसके बाद टीम ने अच्छी वापसी की है. निकोलस पूरन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनके पास अभी ऑरेंज कैप है. ऋषभ पंत का बल्ला अभी तक खामोश ही रहा है. मिशेल मार्श प्लेइंग 11 में लौट सकते हैं, वह भी अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं. अपनी बेटी की तबियत ख़राब होने के करण वह पिछले मैच में नहीं खेले थे. शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. टीम संतुलित नजर आ रही है. 

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उसके लिए अभी तक कुछ अच्छा नहीं रहा है. टीम अपने 5 मैच लगातार हारने के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है. उसने 6 में से सिर्फ 1 मैच जीता है. टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह एमएस धोनी ने वापस टीम की कमान संभाल ली ही. आज जीतकर वह प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी, अगर आज सीएसके हारती है तो उसके लिए मुश्किल हो जाएगी.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड

  • कुल मैच:17
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते: 8 बार
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते:8 बार
  • टॉस जीतने वाली ने जीते: 10 बार
  • टॉस हारने वाली टीम ने जीते: 6 बार
  • सर्वाधिक टीम स्कोर: 235/6 (KKR ने LSG के खिलाफ 2024 में बनाए)
  • सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर: 89 (LSG के लिए मार्कस स्टोइनिस vs MI)
  • बेस्ट स्पेल: 5/14 (LSG के लिए मार्क वुड ने DC के खिलाफ)

इकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कई तरह की मिट्टी वाली पीछे हैं. आज का मैच मिश्रित मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा. पिच पर घांस होगी, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. यहां बाउंस देखने को मिल सकता है. यहां स्पिनर्स के लिए भी मदद रहती है, ऐसे में बल्लेबाजों के लिए चुनौती बढ़ जाएगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 का स्कोर अच्छा होगा. लक्ष्य का पीछा करना इस बात पर निर्भर करेगा कि ओस आती है या नहीं. वैसे यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ही अच्छा फैसला रहेगा.