
केरल में मुख्यमंत्री के ऑफिस, सचिवालय और परिवहन आयुक्त कई प्रमुख जगहों पर बम की नई धमकियां मिली हैं. यह धमकी पीएम मोदी के राज्य के दौरे से पहले सुनने को मिली है. पीएम 2 मई 2025 को केरल का दौरा करने वाले हैं. बता दें कि राज्य में बीते कुछ हफ्तों से बम की धमकी भरे कई संदेश भेजे गए हैं. यह राज्य के लिए चिंता का विषय बन गया है.
बम की धमकी को लेकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की भी चिंता बढ़ गई है. अबतक पिछले 2 हफ्तों में तिरुवनंतपुरम में ही इस तरह की 12 धमकियां मिल चुकी हैं. अधिकारियों की ओर से इन फर्जी धमकियों का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले तिरुवनंतपुरम एयरोपर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यह धमकी एयरपोर्ट मैनेजर के ऑफीशियल आईडी पर ईमेल के जरिए भेजी गई थी.