अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में निवेशकों द्वारा किये गए एमओयू के अंतर्गत 61 जीबीसी रेडी परियोजनाओं में से 451 करोड़ लागत की 12 परियोजनाओं के माध्यम से 5185 लोगों के लिए रोज़गार सृजित होने की संभावना है।
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान कुल185 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स गुरुवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने बताया कि कुल 2128 करोड़ रुपये के 61 एमओयू , ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के लिए चयनित किए गए हैं। उक्त परियोजनाओं से लगभग 12,064 लोगों को रोजगार सृजित होने की संभावना है।
निवेशकों द्वारा किये गए एमओयू के अंतर्गत 61 जीबीसी रेडी परियोजनाओं में से 451 करोड़ की 12 परियोजनाओं पर वाणिज्यिक संचालन शुरू हो गया है, जिसके चलते 51 85 लोगों को रोजगार सृजित हुआ है।

उन्होंने निवेशकों का आह्वान करते हुए कहा कि जनपद में निःसंकोच होकर निवेश करें, उन्हें बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। निवेशकों की बैंकिंग जमीन एनओसी वगैरह सहित अन्य किसी भी तरह की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाएगा।

कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा किये एमओयू एवं निवेश मित्र के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से क्रमशः जानकारी लेकर लंबित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो निवेशक कार्य आरंभ करने में अनिच्छुक हैं, उनकी समस्याएँ विभागीय स्तर निस्तारण किया जाए विभाग को पत्र लिखा जाए एवं उनका त्वरित समाधान किया जाए । कहा जिन परियोजनाओं का ऑन-ग्राउंड वाणिज्यिक संचालन आरंभ हो चुका है, उनका भौतिक सत्यापन कर पोर्टल पर अपडेट किया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि निवेशक भय मुक्त होकर जनपद में निवेश करें उन्हें बेहतर सुविधाएं दी जाएगी।एन ओ सी,जमीन तथा बैकिंग संबंधी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र कुमार जिला आबकारी अधिकारी सहित एमओयू किए जाने वाले अन्य संबंधी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।