पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की. इस ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों को जानकारी देते हुए सेना की तारीफ की. सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह देश के लिए गर्व का पल है. इस सफल ऑपरेशन के लिए कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम मोदी को बधाई दी. 

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कल सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे. इस बैठक में केंद्र की तरफ से अमित शाह और किरण रिजीजू भी रहेंगे. यह बैठक सुबह 11 बजे बुलाई गई है.