नीट यूजी 2025 रिजल्ट की घोषणा हो गई है. इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने पास हुए कैंडिडेट्स के अंक और नीट यूजी टॉपर्स के नामों की भी घोषणा की है. इस साल राजस्थान के महेश कुमार ने नीट परीक्षा टॉप किया है, जबकि मध्य प्रदेश के उत्कर्ष ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

ऐसे देखें नीट यूजी 2025 रिजल्ट

  • सबसे पहले NEET की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर ‘NEET UG 2025 रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे एडमिट कार्ड नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें.
  • अब आपका नीट यूजी 2025 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • उसके बाद अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें.

कुल 2209318 उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2025 की परीक्षा दी जिनमें से 1236531 क्वालीफाई हुए हैं. इनमें कुल उम्मीदवारों 1271896 लड़कियों ने नीट यूजी की परीक्षा दी और 722462 क्वालीफाई हुईं हैं. वहीं 937411 लड़कों में से 514063 क्वालीफाई हुए हैं. जबकि थर्ड जेंडर के 11 उम्मीदवारों में से 06 क्वालीफाई हुए हैं.

रिजल्ट घोषित होने के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत होगी. काउंसलिंग में उम्मीदवारों को उनकी रैंक, स्कोर और कैटेगरी के आधार पर MBBS, BDS या अन्य मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश मिलेगा. इसके लिए MCC (Medical Counselling Committee) जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करेगा.