पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक बड़े आत्मघाती बम हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मीर अली के खादी मार्केट में हुए हमले में घायल लोगों में एक दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है.


बताया जा रहा है कि एक बड़े आत्मघाती कार बम ने सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर एक पाकिस्तानी सैन्य एमआरएपी वाहन को टक्कर मार दी, जो एक बम-निरोधक (ईओडी) यूनिट की गाड़ी थी. सेना की गाड़ी नागरिक क्षेत्रों में बम-निरोधक ड्यूटी पर थी. पाकिस्तान के आतंकी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के गुट उसूद-उल-हर्ब (इत्तेहाद-उल-मुजाहिदीन और हाफिज गुल बहादुर ग्रुप से जुड़ा हुआ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

एक स्थानीय अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी को सैन्य काफिले में घुसा दिया. विस्फोट में 13 सैनिक मारे गए, 10 सैन्यकर्मी और 19 नागरिक घायल हो गए.’ उन्होंने बताया कि विस्फोट से आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है.


पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल मार्च में पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि उसने टीटीपी से संबंध रखने वाले 10 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया है.