
उत्तर प्रदेश स्थित आगरा में एयरपोर्ट को धमकी भरा मेल आया है. एयरपोर्ट को आए मेल के अनुसार बैकपैक में विस्फोटक छुपाए गए हैं. तुरंत खाली करें एयरपोर्ट. धमकी मेल आईडी roadkillandkyokill@atomicmail.io से भेजी गई.
मेल में “Roadkill और Kyo” ने आतंकी हमले होने की जिम्मेदारी ली. एयरपोर्ट की मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकीर्ति निगम ने थाना शाहगंज में तहरीर दी है. भारत के अन्य एयरपोर्ट्स को भी मेल भेजा गया है जिसके बाद एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. आगरा थाना शाहगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई.
दूसरी ओर ताजमहल की पार्किंग के पास गोली चली है. गोली की आवाज सुन पर्यटकों में हड़कंप मच गया. कार सवार दो लड़कों पर गोली चलाने का आरोप है. गोली चलाने के बाद दोनों लड़के फरार हो गए. कार लेकर जबरन ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में जाने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने अंदर जाने से कार को रोका था.
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार 500 मीटर के दायरे में बिना पास कोई वाहन के नहीं जा सकता. सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस लड़कों की तलाश में जुट गई है. मामला ताजमहल की पश्चिमी पार्किंग के पास बने बैरियर के पास का है.