जापान में बोइंग 737 के एक और विमान दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचा है. बोइंग का यह विमान चीन से उड़ान भरकर जापान की राजधानी टोक्यो जा रहा था. शंघाई में उड़ान भरते ही विमान में खराबी आ गई और वो अचानक नीचे आने लगी. करीब 26 हजार फीट ऊपर से विमान को नीचे गिरता देख यत्रियों ने विदाई संदेश लिखकर रख दिए. हालांकि, आखिर में विमान की लैंडिंग सेफ तरीके से जमीन पर हुई.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक इस बोइंग के इस विमान में 191 यात्री सवार थे. चालक दल के सदस्यों को जोड़कर यह करीब 200 के आसपास है. अधिकांश यात्री चीन के थे, जो जापान के टोक्यो जा रहे थे. जापान सरकार के मुताबिक केबिन में कुछ टेक्निकल फॉल्ट की समस्या सामने आई थी, जिसे पायलट ठीक करने की कोशिश में जुट गए. इसी दौरान विमान को 10 मिनट में 26000 फीट ऊंचाई से नीचे लाया गया. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि जब विमान ने केबिन में हवा का दबाव बनाए रखने वाले प्रेशराइजेशन सिस्टम में फॉल्ट के बारे में अलर्ट जारी किया, तो पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया.

फ्लाइट के नीचे उतरने के साथ ही एयर होस्टेस ने वार्निंग जारी किया. वॉर्निंग सुनते ही फ्लाइट में हड़कंप मच गया. लोग चीखने और चिल्लाने लगे. कुछ लोगों ने तुरंत सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू किया. वहीं कुछ लोग आखिरी वसीहत लिखने लगे. विमान को लैंड कराने के बाद उसे करीब 1 घंटे तक जस का तस रखा गया. लोगों को इसके बाद ही बाहर निकाला गया. वहीं जापान एयरलाइंस का कहना है कि उसने सभी यात्रियों को करीब 10 हजार रुपए मुआवजा के तौर पर देने की पेशकश की है. एयरलाइंस कंपनी ने इसको लेकर खेद जताया है.