भारतीय नौसेना में पहली बार कोई महिला फाइटर पायलट बनी है. सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया को नौसेना फाइटर पायलट बनाया गया है. वे ऐसा करने वाली पहली महिला हैं. इंडियन नेवी के टोही विमान और हेलीकॉप्टर स्ट्रीम में वीमेन पायलट पहले से हैं, लेकिन आस्था लड़ाकू विमान उड़ाएंगी. नौसेना देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है. अब आस्था की भूमिका भी इसमें और ज्यादा बढ़ जाएगी. नौसेना ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी है.

इंडियन नेवी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें आस्था पुनिया की तस्वीर को भी शामिल किया गया है. नेवी ने पोस्ट में लिखा, ”नेवल एविएशन में एक नया अध्याय जुड़ गया है. भारतीय नौसेना ने 03 जुलाई 2025 को इंडियन नेवल एयर स्टेशन में द्वितीय बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स के समापन के साथ एक ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित किया. लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल और एसएलटी आस्था पुनिया को रियर एडमिरल जनक बेवली, एसीएनएस (वायु) ने ‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ पुरस्कार दिया.”

नौसेना ने एक्स पोस्ट के जरिए बताया कि आस्था पुनिया नेवल एविएशन की फाइटर स्ट्रीम में शामिल होने वाली पहली महिला पायलट बनीं.